top of page

ABOUT N.S.S

जय हिन्द

NSS की फुल फॉर्म “National Service Scheme” होती है, NSS की फुल फॉर्म का हिंदी में अर्थ “राष्ट्रीय सेवा योजना” है. NSS भारत सरकार द्वारा संचालित एक सार्वजनिक सेवा कार्यक्रम है. यह योजना बहुत ही पहले से चली आ रही है यह योजना गांधीजी की शताब्दी के समय 1969 में शुरू की गई थी. इस योजना का उद्देश्य विभिन्न Community services के माध्यम से छात्रों के व्यक्तित्व को विकसित करना था. चलिए अब आगे बढ़ते है और आपको इसके बारे में थोडा और विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाते है।

NSS का मतलब राष्ट्रीय सेवा योजना है. यह सरकार द्वारा प्रायोजित एक सार्वजनिक सेवा है. भारत के और युवा मामले और खेल मंत्रालय, सरकार के अधीन है. भारत की, इसे 1969 में सामुदायिक सेवाओं के माध्यम से छात्रों और युवा पीढ़ी के व्यक्तित्व को विकसित करने के उद्देश्य से पेश किया गया था. यह कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और +2 स्तर से युवा छात्रों का एक स्वैच्छिक संघ है. इसका मूल कार्य युवाओं को जमीनी हकीकत और समाज के बारे में अवेयर करना होता है. NSS समुदाय की आवश्यकता और समस्या की पहचान पर केंद्रित है और उन्हें समस्या-समाधान की प्रक्रिया में शामिल करता है।

NSS NOT ME BUT YOU सिद्धांत पर प्रमुख रूप से कार्य  करता है | इसकी गतिविधियों में जो अभ्यर्थी शामिल होते है |  वो अभ्यर्थी समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित के लिए कार्य करते है, क्योंकि NSS का कार्य साक्षरता कार्य, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य एवं सफाई आपातकालीन या प्राकृतिक आपदा के समय पीड़ीत लोगों की सहायता करना होता है | एनएसएस में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को स्कूल से ज्वानिंग करना होता है |

एनएसएस का क्या मतबलब है ?

राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) भारत सरकार का एक केंद्रीय क्षेत्र योजना, कहा जाता | इसके साथ ही यह युवा मामले और खेल मंत्रालय है। यह 11 वीं और 12 वीं कक्षा के स्कूलों के अभ्यर्थियों को प्रमुख रूप से  +2 बोर्ड स्तर पर और तकनीकी संस्थानों के छात्र युवाओं, भारत के कॉलेजों और विश्वविद्यालय स्तर पर स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर विभिन्न सरकारी नेतृत्व वाली सामुदायिक सेवा गतिविधियों और कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर देता है। एनएसएस का मुख्य उद्देश्य युवा छात्रों को सामुदायिक सेवा प्रदान करने में अनुभव प्रदान करना है।

NSS JOIN कैसे करें?

NSS आपको School या College से ही ज्वाइन करवाया जाता हैं | इसे ज्वाइन करने के लिए आपको अपने College के NSS के हेड से बात करनी होती है और उनसे NSS में भर्ती होने वाला Form लेना होता है और फिर उसे पूरी जानकारी के साथ भरना होता है | इसके बाद जब आपकी फॉर्म भरने की प्रकिया पूरी हो जाती है, तो आप NSS वालंटियर बन जाते है | 

NSS वालंटियर बन जाने के बाद आपको 2 साल की अवधि कम से कम 240 घंटे समाज सेवा करने की पूरी जिम्मेदारी बखूबी निभानी होती है और फिर जब आपकी ये सेवा पूरी हो जाती है तब आपको एक प्रमाणपत्र प्रदान कर दिया जाता है | ये प्रमाण पत्र आपके लिए बहुत कारगर साबित होता है |

About: About

9450123382

©2021 by NSS BND COLLEGE KANPUR. Proudly created by Sushant

bottom of page